अयोध्या में होगा तीन दिवसीय सरोजनी देवी स्मारक प्रथम राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता: घनश्यामदास

अयोध्या: सरोजनी देवी स्मारक प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या में होगा। यह आयोजन श्याम क्लब अशर्फी भवन परिसर में आगामी 9, 10 व 11 सितंबर 2021 को होगा। इस संदर्भ में एक तैयारी बैठक श्याम क्लब के अध्यक्ष पहलवान घनश्यामदास के आवास पर आयोजित की गई।


इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा व रणनीति बनाई गई। इस दौरान सचिव वालीबाल संघ अयोध्या एवं संयुक्त सचिव बालीवाल संघ उत्तर प्रदेश के रमेश कुमार ठेकेदार ने कहा कि यह आयोजन मेरी पत्नी सरोजनी देवी के पावन स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बालीवाल खेल व खिलाड़ी को और आगे बढ़ाया जाए। इसी संदर्भ में सरोजनी देवी स्मारक प्रथम राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का अयोध्या में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी जनों का तन मन धन से सहयोग अति आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों ही खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।


कार्यक्रम के संरक्षक वालीबाल संघ अयोध्या पहलवान घनश्याम दास ने कहा है कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। कार्यक्रम भव्य व बड़ा है इसलिए पहले से ही रूपरेखा व रणजीत बनाई जा रही है। संरक्षक पहलवान घनश्यामदास ने बताया कि महिला टीम में मुरादाबाद, आगरा, गाजियाबाद, बनारस, लखनऊ गोरखपुर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। जबकि पुरुष टीमें मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ, रेलवे गोरखपुर, इलाहाबाद, अयोध्या, बनारस की टीम प्रतिभाग करेंगी।


इस दौरान चेयरमैन टेक्निकल कमेटी वालीबाल संघ उत्तर प्रदेश के सीपी सिंह, खुर्शीद अहमद, अनिल सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अंशु, सौरभ, गौतम, शाहिद, नीरजा यादव, प्रीतू, दिनेश, जुनैद आदि उपस्थित रहे व अपने अपने विचार व सुझाव प्रकट किए।

वासुदेव यादव

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s