सीतापुर: जिलाधिकारी ने की नगर पालिका सीतापुर के कार्यों की समीक्षा।

स्वच्छता व्यवस्था एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश।

जलभराव वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर जल निकासी प्रबन्धन हेतु मॉडल प्रस्तुत करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को किया निर्देशित।

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका सीतापुर के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, जल निकासी, नाला सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के दुरूस्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी जल निगम को सर्वेक्षण कर जल निकासी मॉडल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों की सूची वार्ड के सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करें तथा सुपरवाइजर का नाम व मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित कराया जाये, जिसमें असुविधा की स्थित में जनता सम्पर्क कर सके। इसके अतिरिक्त यह सूचना नगर पालिका की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाये तथा हेल्पलाइन नम्बर भी संचालित कराया जाये। नगरीय क्षेत्र में चिन्हित पार्किंग स्थलों को संचालित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराये जायें, जिसे वह कार्य के दौरान अवश्य धारण करें।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम कमलेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s