अयाेध्या। श्रीराम वल्लभाकुंज जानकीघाट के पूर्वाचार्य महंत हरिनाम दास वेदान्ती महाराज को शिद्दत से याद किया गया। माैका था उनकी 17वीं पुण्यतिथि का। मंदिर परिसर में आयाेजित श्रद्धांजलि सभा में अयाेध्यानगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने साकेतवासी महन्त के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया एवं उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पीठ के वर्तमान महंत रामशंकर दास वेदान्ती महाराज ने आए हुए संत-महंताें और धर्माचार्याें का स्वागत-सत्कार किया।
इस माैके पर रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास महाराज ने कहाकि पूर्वाचार्य महन्त अद्भुत प्रतिभा के धनी संत थे। उनका व्यक्तित्व बहुत सरल रहा। जाे देखने से ही झलकता था। उन्हाेंने आश्रम का खूब विकास किया। उन्हीं की देन है कि आज इस आश्रम की गणना अयाेध्या के प्रमुखतम पीठाें में हाेती है। महाराजश्री के पुण्य प्रताप और आशीर्वाद से रामवल्लभाकुंज मंदिर नित्य नई ऊंचाइयाे पर पहुंच रहा है। मठ में गाै, संत, विद्यार्थी, आगंतुक आदि सेवा सुचारू रूप से चल रही है। कार्यक्रम में काेविड प्राेटाेकाल का विशेष रूप से पालन किया गया। पुण्यतिथि पर मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, रामकथाकुंज महंत रामानंद दास, सियाराम किला महंत करुणानिधान शरण, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, नाका हनुमानगढ़ी महन्त रामदास, बावन मंदिर महंत वैदेहीवल्लभ शरण, मंगल भवन महंत कृपालु रामभूषण दास, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापाैर ऋषिकेश उपाध्याय, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत अवधेशदास, महंत रामलाेचन शरण, महंत रामकुमारदास, महंत अर्जुनदास, महंत शशिकांत दास, महंत गिरीश दास, महंत मनीष दास, महंत सीताराम दास, महंत भूषण दास, महंत रामगाेविन्द शरण, महंत जनार्दन दास, स्वामी छविराम दास, पार्षद आलोक सिंह, पार्षद पुजारी रमेश दास, महंत राजूदास, महंत गणेशानंद दास, महंत अवनीश दास, महंत प्रशांत दास आदि माैजूद रहे।