अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण से होगा समग्र विकास: शिवकुमार सिंह

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या हनुमानगढ़ी में मंगलवार की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष सुल्तानपुर उषा सिंह और उनके प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह ने दर्शन पूजन किये। इसके उपरांत राम जन्मभूमि परिसर में जाकर भगवान रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाएं।

ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण करने के उपरांत आज उषा सिंह व उनके प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह यहां आकर दर्शन पूजन कर अयोध्या के कईं सन्तों-महंतो से आशीर्वाद प्राप्त किए।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम व बजरंगबली की कृपा व जनता के आशीर्वाद से हमें जीत हाशिल हुई है। हमारा प्रयास होगा कि  समग्र जिला पंचायत क्षेत्र सुल्तानपुर का चतुर्दिक विकास करू। योगी व मोदी के मिशन को और आगे बढ़ाऊ। देश की उन्नति व तरक्की तभी होगी जब गांव, क़स्बे में विकास की गंगा बहे। सभी ग्रामीण ज़रूरतमन्दो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा। गांव में सड़के और ठीक होगी। अब गांव में विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। मेरा भरसक प्रयास होगा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर चलू और ग्रामीण क्षेत्रो का समुचित विकास करू। जबकि ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि सभी बीडीसी सदस्यों के सहयोग से हमें प्रमुखी मिली है। हम चाहेंगे कि उनके विश्वास पर खरा उतरे। समय से अपने क्षेत्र में प्रमुख प्रस्तावों पर अमल कर वहां विकास कराएं। श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। इससे यहाँ पर विकास की गति और अब तेज होगी। रामभक्तो व स्थानीय लोगो को भगवान के दिव्य मन्दिर में जल्द ही दर्शन होंगे। इससे सभी मानव का कल्याण होगा। 

 इसके बनने मात्र से अयोध्या का होगा कायाकल्प, विकास को लगेंगे नए पंख। उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत रामचरनदासजी महराज से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए। इससे पूर्व अयोध्या आगमन पर समाजसेवी अभरन यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व प्रमुख शिव कुमार सिंह आदि का स्वागत सम्मान किया। 

  इस दौरान सुनील सिंह, सचिन मिश्र, आरपी शुक्ला, सुनील सिंह, निर्मल सिंह, बबलू सिंह, पीआरओ कल्लू सिंह, वेद प्रकाश, शिवनाथ मिश्र व आसाराम यादव आदि अन्य दरजनोजन शामिल रहे।

दर्शन हेतु लगा भक्तो का तांता

अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर मंगलवार को पंचायती चुनाव में विजयी हुए कई जनप्रतिनिधियों के दर्शन पूजन हेतु तांता लगा रहा। यहां आकर सभी ने दर्शन पूजनकर अपना जीवन धन्य किऐ और भगवान रामलला व हनुमानजी के चरणों मे शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किये।
 

सुरक्षा रही सख़्त: केके यादव

अयोध्या। राम जन्म भूमि थाना प्रभारी केके यादव ने बताया कि मंगलवार को हनुमानगढ़ी मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लाखों हनुमान भक्तों ने दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य किया।

  इस दौरान सुरक्षा सख्त रही ताकि कोई घटना दुर्घटना ना होने पाए। जबकि कटरा चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस दौरान काफी चौकसी व सतर्कता बरती गई।

रिपोर्ट – वासुदेव यादव

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s