जमुई (बिहार)-जमुई मुख्यालय स्थित के के एम कॉलेज मेन गेट के नजदीक एक कैरियर स्टार क्लासेस कोचिंग संस्थान का शुभारंभ होना सुनिश्चित हुआ है.कोचिंग के संस्थापक गायक व फ़िल्म अभिनेता सह प्रसिद्ध समाजसेवी मिथलेश यदुवंशी ने बताया कि इस कोचिंग से उन युवा एवं युवतियों को लाभ होगा जो पैसे के अभाव में अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नही कर पा रहा है और उसे अपने मंजिल तक जाने में काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ता है.ये जमुई, मुंगेर, बांका,लखीसराय, नवादा ,शेखपुरा जिले के लिए एक मात्र ऐसे कोचिंग संस्थान होगा जहां से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अनुभवी शिक्षक एवं देश के जाने माने अधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन कर तैयारी कराई जाएगी !
श्री मिथलेश यदुवंशी बताते हुए कहा कि कैरियर स्टार क्लासेस जमुई ,में पढ़ने वाले बच्चे, युवा एवं युवतियों को ,इंटर की फिजिक्स, एवं जनरल प्रतियोगी जैसे-यूपीएससी, बीपीएससी, जेपीएससी ,रेलवे, बैंकिंग,एसएससी,बिहार दरोगा,झारखंड दरोगा,नीट, जेईई एडवांस,की तैयारी कर सकेंगे.क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसलिए केरियर स्टार क्लासेस की मुख्य उद्देश्य होगा कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चे अपने मार्ग से भटके नही जिसके लिए हमारे टीम जिले के हर गांव के युवाओं से जुड़कर कर केरियर स्टार क्लासेस से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे ताकि सुदूर इलाके के बच्चे को इसका समुचित लाभ मिल सके.मिथलेश यदुवंशी ने गिरते शिक्षा स्तर एवं युवा व युवतियों की टूटते हौसले को देख कर यह निर्णय लेते हुए कहा कि कैरियर स्टार क्लासेस को आईएएस ,आईपीएस, आईईएस,एसडीएम, डीएसपी, आईआरएस,बीडीओ,इंस्पेक्टर,कुलपति, प्रोफेसर, डॉक्टर,व अन्य अधिकारी व शिक्षाविद ऑनलाइन एवं ऑफलाइन से मार्गदर्शन करेंगें.कोचिंग निर्देशक सुनील कुमार ने अपने शैक्षणिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि जमुई जिले के बच्चों को अच्छे शिक्षा एवं मार्गदर्शन की जरूरत है जिस से उसे कैरियर में बाधा न हो, जिसको लेकर हमलोगों ने यहां के बच्चों को बेसिक शिक्षा देने का निर्णय लिया है, वही कैरियर स्टार क्लासेस के जाने माने फिजिक्स के शिक्षाविद शिक्षक आदित्य कुमार शशि ने भी कहा कि यहां के बच्चों को समुचित शिक्षा की जरूरत है और बच्चों में साइंस के प्रति जागरूक एवं निखार लाने की अतिआवश्यक है जिस से उसे पढ़ने में आसानी हो और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके.वही एशिया महादेश की पहली महिला रेल चलाने वाली सुरेखा यादव ने जमुई की युवतियों को समुचित शिक्षा के लिए जमुई केरियर स्टार क्लासेस से जुड़ने की बात कही.सुरेखा यादव ने केरियर स्टार क्लासेस के प्रति खुशी जाहिर करते हुए बताई की केरियर स्टार क्लासेस के संस्थापक मिथलेश यदुवंशी के द्वारा लिए गए यह निर्णय सराहनीय है जहां मुझे भी शिक्षा से जुड़े बच्चों को मार्गदर्शन करने का अवसर मिला.क्योंकि इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लोग बहुत कम जागरूक हैं जिसे जागरूक कर शिक्षा के प्रति जोड़ा जाएगा.तभी यहां के बच्चों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकेगा उन्होंने ये भी बताई की इस कोचिंग संस्थान में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी जो एक अनूठी पहल है जिस से यह प्रतीत होता है कि जमुई जिले में जल्द शिक्षा के प्रति यहां के बच्चों को जोड़ लिया जाएगा !