सीतापुर: लोक सभा क्षेत्र सीतापुर से बीजेपी सांसद राजेश वर्मा को आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी देते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनका कद बीजेपी में और बढ़ गया है। अब उनको केंद्रीय राज्यमंत्री जैसा दर्जा मिल गया है।
सीतापुर सांसद को यह पद मिलने के बाद खासकर सीतापुर के बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।
अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के चेयरमैन पद पर चयनित होने पर आज नई दिल्ली में संसद भवन में सांसद राजेश वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।