बहराइच: संविलियन विद्यालय प्रेमनगर बलहा बहराइच के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर के प्रधानाध्यापक सईद अहमद सिद्दीकी को उनके स्वर्णिम सेवाकाल पूर्ण होने पर माल्यार्पण एवं भेंट प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बलहा बहराइच के मंत्री एवं संविलियन विद्यालय प्रेमनगर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त शिक्षक सईद अहमद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए पलों की याद ताजा करके सभी की आंखें नम कर दी ।
इस पावन शुभ अवसर पर न्याय पंचायत जगन्नाथपुर के वरिष्ठ शिक्षक संकुल आदर्श श्रीवास्तव , शिक्षक संकुल दिनेश कुमार , मोहम्मद अतीक , दिनेश प्रकाश आर्य , सत्येंद्र प्रताप पांडे एवं मदन लाल सोनकर तथा शिक्षिका मोनिका श्रीवास्तव ,गायत्री श्रीवास्तव एवं शबनम ,स्वाति बालियान , रीता सोनकर ,ग्राम प्रधान तुलसीपुर रामदयाल ,एसएमसी अध्यक्ष दिनेश ,समस्त रसोईया एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा बलहा जनपद बहराइच के संरक्षक शब्बीर अहमद खान ,अध्यक्ष जाबिर अली ,उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम , मंत्री पीर अली द्वारा दिये गए सारगर्भित उदबोधन तथा गरिमामय उपस्थिति ने विदाई समारोह को अविश्वसनीय एवं ऐतिहासिक बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया । इस शुभ अवसर पर सईद साहब को अंग वस्त्र ,स्मृति चिन्ह, डायरी एवं लेखनी भेंट स्वरूप प्रदान की गई एवं उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की गई । कार्यक्रम के अंत मे श्री सईद अहमद ने उपस्थित जनमानस को सहयोग स्वरूप आशीर्वाद प्रदान करते हुए शिक्षा जगत से जुड़े रहने का आश्वासन भी दिया।