बहराइच : जिले के कैसरगंज के जफर मंजिल इलाके में एक शिक्षक ने चार शोहदों से बुरी तरह प्रताड़ित होने के बाद बुधवार को जहर पी लिया। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहर पीने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उसने प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, जिले के कैसरगंज के जाफर मंजिल में किराये पर रह रहे शिक्षक दंपती को पास के ही रहने वाले चार शोहदे आए दिन परेशान कर रहे थे। महिला शिक्षका को अकेले पाकर उस पर फब्तियां कसी जाती थी। इसे लेकर हुजूरपुर के दुसरा पारा प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक नीरज चौबे काफी मानसिक तनाव में रहने लगे।
आसपास के लोगों से इस मामले में शिकायत भी की। मगर दबंग शोहदों के खौफ के कारण किसी ने उनकी मदद नहीं की। हुजूरपुर में ही शिक्षक के पद पर तैनात उनकी पत्नी जब भी घर से निकलती तो उसे परेशान किया जाता था। दो साल की मासूम बेटी भी है। इससे परेशान शिक्षक नीरज ने मंगलवार को एक सुसाइड नोट लिखा और इसके बाद सल्फास खाकर जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफ. आई. आर
पुलिस ने मृतक शिक्षक की पत्नी कि नामजद तहरीर पर कैसरगंज पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 294, व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है l
पीएसपीएसए बहराइच के जिला अध्यक्ष ने की निष्पक्ष एवं कड़ी कार्यवाही की मांग
“सम्बंधित घटना की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।”–दिलीप यादव (जिला अध्यक्ष-प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन बहराइच)