बलहा(बहराइच): न्याय पंचायत चंदनपुर में संकुल स्तरीय माह फरवरी की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदनपुर खास के इंचार्ज प्रधानाध्यापक भूपेंद्र की अगुवाई में की गई बैठक प्रारंभ होने के पहले मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया। बैठक में ब्लॉक एआरपी आशीष मिश्र ,इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम उ०प्रा०वि०चंदनपुर गोकुलपुर, प्रधानाध्यापिका सलमा सुलताना , हेमंत यादव स०अ० आदि उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के विषय पर चर्चा हुई जिसमें मिशन प्रेरणा के लक्ष्य के बारे में विस्तृत चर्चा सभी शिक्षक के साथ में हासिल करने पर किया गया। बैठक में प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा सूची ,प्रेरणा तालिका ,दीक्षा और एलोंग ऐप के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में टेस्टिंग टूल किट के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।
