जमुई(बिहार)- जी.एस. चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह चेयरमैन गायक व फ़िल्म अभिनेता मिथलेश यदुवंशी के अगुवाई में गिद्धौर प्रखंड के नयागांव में दो सौ गरीब बच्चों को गोद लेकर सभी बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षण कोचिंग की व्यवस्था कराया गया है l ट्रस्ट के सदस्य अनुज मंडल, नीरज ठाकुर, पवन पासवान, सुनील मंडल, मुरारी कुमार, शशि भूषण यादव, श्री पासवान, कुंदन, पिंटू, नीरज, बसन्त, विकाश, धीरज, पूजारीनाथ, राजेश, गुड्डू आदि ने गांव में घर घर जाकर बच्चों और उनके माता पिता को अभियान चला कर शिक्षा का महत्व समझा रहे हैं l इस ट्रस्ट के संस्थापक सह चेयरमैन मिथलेश यदुवंशी ने बताया कि यह चैरिटी के माध्यम से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था कराया गया है l ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गांव के सभी ग्रामीणों को जागरूक कर बच्चों को कोचिंग भेजने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है l समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने को ले हमलोग जिले के रामकुराव, कुंधुर, सुखलेवा, बेलातीकुर, एक्टरवा, दिघी आदि गांवों में भी निशुल्क कोचिंग खोलने की तैयारी कर चुके हैं ताकि शिक्षा से बंचित गरीब मजदूर के बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर पठन पाठन मिल सके l
गायक मिथलेश यदुवंशी ने ये भी बताया कि हमारे जी.एस. चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले बीपीएल परिवार के बच्चों को पठन पाठन की समाग्री निशुल्क मुहैया कराई गई है l जिससे शिक्षा से बंचित रह रहे बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगा.श्री यदुवंशी ने ये भी कहा कि जी.एस चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के नेतृत्व में जमुई, मुंगेर, बांका, लखीसराय, आदि जिलों में भी शिक्षा से बंचित रह रहे बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे l हजारों गांव को चयनित कर उक्त गांवों में भी जल्द निशुल्क कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे l