मंदिर के बाहर रामकोट पुलिस मुस्तैद
कोरोना वायरस महामारी के दौरान घरों में पूजा अर्चना करे : अरुण द्विवेदी
रामकोट-सीतापुर। सावन मास के तीसरे सोमवार पर कोरोना वायरस के प्रसार व लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालुओं में बिल्कुल भी उत्साह नहीं दिखा। रामकोट कस्बा स्थित श्री रामेश्वरम धाम प्राचीन मंदिर में सावन के पहले और दूसरे सोमवार की तरह ही सन्नाटा पसरा रहा। सुबह पुजारियों ने पूजा-अर्चना व आरती की।
मंदिर के बाहर रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी मय फोर्स के साथ तैनात रहे। इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी मंदिर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान सभी से घरों में पूजा अर्चना करने की अपील करते दिखे व सभी श्रद्धालुओं से कोरोना से बचने के उपाय भी बताते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाए रहना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, आदि। शिवालयों में श्रद्धालु इक्का-दुक्का पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भी सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझा। श्रावणी मास के दाैरान हर साेमवार को कांवरियों से गुलजार रहने वाले मंदिर में इस बार सन्नाटा पसरा रहा।
रिपोर्ट-रियासत अली सिद्दीकी