रामकोट थाने में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
रामकोट/सीतापुर। श्रावण मास व ईद-उल-अजहा बकराईद त्यौहार के मद्देनजर रामकोट थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में रामकोट इंस्पेक्टर ओपी राय, समस्त एसआई, कांस्टेबल, व क्षेत्र के प्रधान, सम्मानित गण मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी सदर ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव करते हुए हमें आगामी त्योहारों को मनाना है। इसके लिए पर्वों के दौरान सामाजिक दूरी हर दशा में बनाये रखना है। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सावन माह की कावंड़ यात्रा एवम बकरीद में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने पर रोक लगायी गयी है।
क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा शासन की मंशा स्वरूप कोरोना वायरस के चलते इस बार श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी व बकरीद का त्यौहार भी घरों में मनाया जाएगा। सभी लोग बकरीद की नमाज अपने-अपने घरों में अता करेंगे। यहां पर मौजूद सभी लोग अपने-अपने घरों को जाकर अपने गांव मे अपने मिलने वाले सभी लोगों को बताएं। कोरोना वायरस अपना प्रचंड रूप ले रहा है। सभी लोग 2 गज की दूरी बनाए रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें, बाहर से आने वाले सभी लोगों को चेकअप कराने के लिए कहे और घरों में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करने को कहें। बिना चेकब के कोई भी गांव में ना रहे। अगर कोई जबरदस्ती कावड़ यात्रा यात्रा निकालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। मंदिर और मस्जिद में सभी पांच लोग ही मौजूद रहेंगे।
अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें : ओपी राय
रामकोट इंस्पेक्टर ओपी राय ने सभी से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। सभी लोग सावधान व जागरूक होने का परिचय दें। बैठक में रामकोट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास पप्पू वर्मा, सिकटिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत राजवंशी, पूर्व प्रधान रामकोट लवकुश राजवंशी, असगर अली सिद्दीकी समेत ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रियासत अली सिद्दीकी