नाला चोक, मुख्य चौराहा बना जानलेवा, जिम्मेदार मौन

यहां आपके जान की बाजी लगा रहे विभागीय अधिकारी, भीषण हादशे का इन्तजार कर रहा पी डब्लू डी विभाग l

रामकोट/सीतापुर। सीतापुर से हरदोई रोड पर नैमिष धाम के प्राचीन धार्मिक स्थल मां ललिता देवी को जोड़ने वाली मुख्य सडक पर रामकोट कस्बे के मुख्य चौराहे पर भीषण गहरा गड्ढा होने के कारण सडक तालाब बनी हुई है। यहां के चौराहे पर इतना बडा गड्ढा हो गया है जहां हर समय बडे हादशे का खतरा बना हुआ है। रामकोट चौराहे पर बना यह गहरा गड्ढा स्थानीय लोगों के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है। सीतापुर से नैमिष धाम ललिता देवी धार्मिक स्थल को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं वहीं रामकोट चौराहे पर स्थानीय दुकानदार और वाहन चालक हर समय खतरे का सामना करते रहते है। सडक पर बना गहरा गड्ढा वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। चौराहे पर बने गहरे गड्ढे में गिरकर वाहन चालक भी हादशे का शिकार बन रहे हैं लेकिन इस गहरे गड्ढे को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग भी लापरवाह बना हुआ है।

प्रदेश में गड्ढामुक्त सड़कों की बानगी देखनी है तो सीतापुर से हरदोई हाईवे पर आइए। यहां के रामकोट चौराहे पर भीषण गहरे गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है।इस सड़क पर गड्ढे भरने का काम तो हुआ और ईंट डालकर काम चला दिया गया और पानी भरने से फिर सडक खस्ताहाल हो गयी और कागजों में गड्ढे भर दिए गये। इससे हाईवे का रामकोट चौराहा अब तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क मरम्मत कराने की गुहार अनवरत कर रहे हैं लेकिन सडक पर बना गहरा गड्ढा न तो लोक निर्माण विभाग सही कर रहा है और न ही प्रशासन संज्ञान ले रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश भी दिये थे लेकिन कई माह से अधिक का समय बीत चुका है फिर भी सडक पर बना गड्ढा वैसा ही बना हुआ है और सडक की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है। लेकिन लापरवाह विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। हालात यह है कि पूरी सड़क की गिट्टी उखड़ी पड़ी है। इस मार्ग पर आने वाले अधिक से अधिक गांवों के ग्रामीणों का भी आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं आवागमन करने वालों का समय बर्बाद तो हो ही रहा है साथ ही गिर कर घायल हो रहे हैं। और लगातार सडक दुर्घटनाएं बढती जा रही है। सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के अभियान के तहत जिन गड्ढों को ठेकेदारों ने पाटा था उनमें केवल मिट्टी और ईंट की रोड़ियां भर दी गईं, जिससे एक बारिश के बाद ही गड्ढे और गहरे हो गए। गड्ढे भरने में इतना घटिया मैटेरियल लगाया गया कि एक माह भी नहीं चल सका और सड़क टूटती चली गई। आलम यह है कि अब हरदोई रोड हाईवे के रामकोट चौराहे पर राहगीरों को गुजरना मुश्किल हो रहा है।यहां से अधिकारी भी निकलते हैं और राजनेता भी लेकिन इस सड़क को देखकर लोग अनदेखी कर जाते हैं। यहां ठेकेदार,नेता और अधिकारियों के गठजोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के फरमान की धज्जियां उड़ाकर रख दीं हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय को जिम्मेदार अधिकारी गुजरते हैं लेकिन न तो किसी अधिकारी की नजर पड़ती है और न ही किसी जनप्रतिनिधि की जबकि लोग जान जोखिम उठाकर सफर करने को मजबूर हैं।

रिपोर्ट- रियासत अली सिद्दीकी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s