मिहींपुरवा/बहराइच: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकास खंड-मिहींपुरवा न्याय पंचायत-कारीकोट प्राथमिक विद्यालय लोहरा पाँचवीं कक्षा के 03 छात्र/छात्राओं करिश्मा पुत्री अनूप, अमन कुमार पुत्र दीनदयाल, रोशन कुमार पुत्र बंशीराम का चयन होने की सभी छात्रों व विद्यालय स्टाफ प्र.प्र.अ. जयहिंद यादव, प्रीती मौर्य, शिक्षा मित्र को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिहींपुरवा ने बधाई दी।
इसके पूर्व में भी प्राथमिक विद्यालय लोहरा के छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हो चुका है चयन।
वर्ष 2014 में पारुल मौर्य, गौरव और वर्ष 2017 में सौरभ, अरुण कुमार का चयन हो चुका है। वर्ष 2015 में जयहिंद यादव और मोहम्मद नसीम की सहायक अध्यापक के रूप में विद्यालय में नियुक्ति हुई, शिक्षमित्र के तौर पर प्रीती मौर्या विद्यालय में कार्यरत हैं, मोहम्मद नसीम का पदस्थापन दिसम्बर 2019 में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हो गयाl विद्यालय के स्टाफ ने इसके लिए बच्चों को प्रतियोगितात्मक तैयारी पर बल दिया और बच्चों का चयन लगतार नवोदय विद्यालय में हो रहा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सग़ीर अंसारी ने शिक्षकों की कर्मठता और लगन की सराहना की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा श्री आशीष कुमार सिंह ने कहा निश्चित रूप से शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है इससे प्रेरणा लेकर विकास खंड के अन्य शिक्षकों को सफलता की इससे बड़ी लाइन खींचनी चाहिए हम ऐसी आशा करते हैं। संकुल प्रभारी श्रवण कुमार सिंह, खलिक अहमद, चंद्रेश राजभर, रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील दूबे, मैनुद्दीन, सर्वेश कुमार अजय शुक्ल आदि ने शिक्षकों और बच्चो को बधाई दी। ये विकास खंड और समस्त क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।