मुम्बई: आज जब महामारी के डर से लोग घरों से बाहर नही निकल रहे हैं तब समाजवादी पार्टी के युवा नेता केशवप्रताप यादव के नेतृत्व में कल्याण हाजीमलंग रोड पर पिछले कई दिनों से लगातार शाम को सैकड़ों सड़क पर पैदल चलते प्रवासी मजदूरों, गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को अपनी से तरफ महाराष्ट्र का मसहूर नास्ता कांदा पोहा भरपेट वितरित किया जाता है, और गाँव जाने वाले पैदल यात्रियों को रास्ते के लिए पानी की बोतल, बिस्किट दिया जाता है l
केशव जी कहते हैं कि हम डा. लोहिया जी के बताएं हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहें हैं, लोहिया जी हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने एवं उनकी मदत का संदेश देते थे आज इस महामारी के दौर में हम लोहिया जी के सिद्धांतों एवं मा.नेताजी के बताएं हुए समाजवादी रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहें हैं, जिससे जरूरत मंदों की थोड़ी बहुत मदत की जा सके l
यह सेवाकार्य समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव केशवप्रताप यादव एव कल्याण जिला उपाध्यक्ष भवन निर्माता शिवसागर यादव जी के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी कल्याण के पदाधिकारी महासचिव रमेशचन्द्र यादव सर, समाजसेवी हल्लूराम यादव, राहुल त्रिपाठी, ब्रिजेश चौरसिया, रामा जयसवाल, प्रेम कुमार यादव, अनीष यादव रोहित कनौजिया, अख्तर भाई एव नासीर भाई के सहयोग से निरंतर चल रहा है।