(संत कबीर नगर): संत कबीर नगर जनपद के बघौली ब्लॉक अंतर्गत यह भी एक गांव मकदुमपुर का प्राथमिक विद्यालय है, जिसे देख कर कोई भी आश्चर्य करेगा कि किस प्रकार इस विद्यालय की इमारत को सुसज्जित किया गया । गाँव के लोगो का कहना है कि इस कार्य का सारा श्रेय ग्राम प्रधान अरविंद चौधरी व सेक्रेटरी सतीश मौर्या को जाता है। जिन्होंने ईमानदारी से कार्य कराकर इस विद्यालय की सूरत ही बदल डाली है।
विकास को पहली वरीयता देने वाले ऐसे भी बहुत से प्रधान हैं जिनके द्वारा किया विकास कार्य मीडिया तक नही पहुंच पाता है ।