यदुकुल की बेटी भारतीय महिला खेलाड़ी पूनम यादव एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये अवार्ड पूनम को 2018-19 तक खेले गए मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर मिला है और सितंबर 2018 से अक्टूबर 2019 तक के खेले गए मैच में सीमित ओवर में 24 विकेट लेने पर उन्हें 15 लाख की धनराशि भी दिया गया है।
इतने कम से समय में पूनम यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में छा गई है, पिछले वर्ष ही उन्हें खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था।
बात करें पूनम यादव के करियर की तो उन्होंने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और तब से अभी तक इंडियन टीम में ही है।
पर्सनल इन्फॉर्मेशन :
पूनम यादव का जन्म 24 अगस्त 1991 को उत्तरप्रदेश के आगरा में हुआ था, उनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफसर है, एक समय जब पूनम क्रिकेट को छोड़ना चाहती थी तब उनके पिता रघुवीर सिंह यादव ने ही उन्हें समझाया और खेलने के लिए प्रेरणा दी और आज हम सब पूनम यादव को भारतीय क्रिकेट टीम के खेलाड़ी के रूप में जानते है।