महोली(सीतापुर) : श्री गुरु गोविंद साहिब जी का प्रकाश उत्सव आज महोली में बडी ही धूम धाम से मनाया गया। हम आपको बताते चले विगत कुछ दिन पहले सीतापुर के महोली में श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया । जिसमे सीतापुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एक बस का प्रबंध महोली नगर कीर्तन के लिए किया गया था।
आज दुबारा सीतापुर से महोली संगतों के लिए विशेष रूप से बस का प्रबंध किया गया। सुबह 11 बजे दीवान की शुरुवात हुई व 3 बजे समाप्ति हुई। इन प्रोग्रामो में विशेष रूप से रागी जत्थो ने कीर्तन किया। सीतापुर के हजूरी रागी जत्थे ने कीर्तन किया। और छोटे छोटे बच्चो ने भी धार्मिक कविता पढ़ी, उपरांत गुरु का अटूट लंगर चला।
महोली गुरुद्वारा के दीवान में विशेष रूप से कुछ लोगो को सम्मानित किया गया। जिन्होंने गुरु घर की सेवाओं में अपना अहम योगदान दिया था। बाबा उजागर जी, गुरुप्रकाश सिंघ, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंघ, नरेंद्र सिंघ, चरनजीत सिंघ परविंदर कौर, रवनीत कौर, गुरमीत कौर, प्रबंधक कमेटी सीतापुर के अध्यक्ष सरदार चरनजीत सिंघ जी को व कमेटी के सकत्तर हरदीप सिंघ, सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष गुरमीत सिंघ जी आदि लोगो को कमेटी की तरफ से विशेष सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर चरनजीत सिंघ, जसकरन सिंघ, जगजीत सिंघ, गुरनीत सिंघ, चंदप्रीत सिंघ, हरभजन सिंघ, राजा जी, उजागर सिंघ, कृपाल सिंघ, हरदेव सिंघ, अमरजीत सिंघ आदि लोग मौजूद रहे।