सीतापुर: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरु सिंह सभा सीतापुर द्वारा काशी राम कालोनी स्थित मूक बधिर दृष्टिबाधित विद्यालय में गरम कपड़े वितरण का अभूतपूर्व योगदान दिया गया । यह विशेष कार्यक्रम सिख सेवक जत्था सीतापुर के नौजवान सदस्यों द्वारा मिलकर किया गया ।
श्री गुरु सिंह सभा सीतापुर के अध्यक्ष सरदार चरन जीत सिंह ने अपने संबोधन मे सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया और यह बताया कि हम सभी आपको अपना समझते हैं और आपकी सेवा के लिए आये हैं। सरदार हरदीप सिंह जनरल सेक्रेटरी ने गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के संपूर्ण परिवार की शाहदत का इतिहास बताया ।
सिक्ख सेवक जत्था के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने आने वाले दिनों में सेवा कार्य के बारे में बताया । विशेष रूप से उपस्थित सरदार चरन जीत सिंह ‘रिंकू’, सरदार अमर जीत सिंह ( एडवोकेट) , जसकरन सिंह, भूपेंदर सिंह , हनी वीर जी, इंदरपाल सिंह, गुरनीत सिंह , इतप्रीत सिंह, राजा वीर जी,चनप्रीत सिंह रेशु वीर जी, मंजीत सिंह, प्रीतम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे !