Journalist OP Yadav honoured by ‘’Asia Excellence Award’’
नई दिल्ली, डीडी न्यूज़ नई दिल्ली में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान के मूल निवासी ओपी यादव को राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब स्थित मावलंकार सभागार में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय समारोह में ‘’एशिया एक्सीलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में ओपी यादव को केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर एवं लेह लद्दाख के सांसद जामयंग शेरिंग नामग्याल ने शॉल प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ओपी यादव को यह पुरस्कार एशियाई देशों में पार्लियामेंट प्रेस के ज़रिए भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए दिया गया है।
पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी यादव ने कहा कि राष्ट्र सेवा में अच्छे के लिए सम्मान मिलना निश्चित तौर पर हर्ष का विषय है। यादव ने कहा कि हाल ही में मैंने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की यात्रा के दौरान सिंगापर, कंबोडिया, थाइलैंड,म्यांमार, मलेशिया, इंडोनेशियाऔर फ़िलिपिन्स के राजनयिकों के साथ संवाद कर भारत की समरसता से जुड़ी वैदिक क़ालीन सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने काम किया है जिनका सकारात्मक रैस्पॉस रहा है। यादव ने कहा कि बीते एक दशक से हमारी पार्लियामेंट प्रेस ऑफ़ साउथ की टीम सार्क देशों नेपाल,भूटान,बांग्लादेश,अफ़ग़ानिस्तान, मालदीव,श्रीलंका, और पाकिस्तान के दौरे कर भारत की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रतिस्थापित करने का काम कर रही है।
समारोह में भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक एनएएल शर्मा को नेपाल और भूटान में जल विद्युत परियोजनाओं की शानदार अवस्थापना करने के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में नेपाल और भूटान जैसे हिमालयन देशों के अलावा हिमाचल प्रदेश,लेह लद्दाख,अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों से आए कई विशिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।