बीईओ उदयमणि पटेल ने बाल विज्ञान में परचम लहराने वाली बेटी को दिया सम्मान।
बाराबंकी/बड़ागांव: आप लोगों ने सुना ही होगा कि एक दिन का पुलिस कमिश्नर या एसपी बच्चे की इच्छा पर बनाया गया है। अधिकारियों ने स्वयं ही किसी बच्चे को अपनी इच्छा से अपनी कुर्सी दी, ऐसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है। लेकिन बाराबंकी में बड़ागांव (मसौली) के बीईओ उदयमणि पटेल ने परिषदीय स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा करने वाली बेटी को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी दे दी। छात्रा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनाया गया। छात्रा को एक दिन का बीईओ बनाया जाना शिक्षा जगत में एक अनोखी पहल रही। वैसे, प्रदेश में सरकारी शिक्षा की स्थिति पर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से गुणवत्ता को लेकर उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है।
जी हां, बाराबंकी जिले के बड़ागांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा-6 की छात्रा मानसी चौहान को राज्य बाल वैज्ञानिक का खिताब मिला है। मानसी चौहान ने जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में पहला स्थान हासिल करके बाराबंकी का नाम ऊंचा किया है। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि मानसी ने अभी हाल में 6 से 7 दिसंबर को गोरखपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में डेंगू के इलाज में हर्बल दवाओं के असर और प्रदर्शन कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि छात्रा मानसी चौहान के नाम ऊंचा करने पर शुक्रवार को छात्रा का सम्मान बीआरसी में किया गया। छात्रा का सम्मान होने के बाद मनोबल बढ़ाने के लिए और एक दिन के लिए मैंने अपनी कुर्सी पर बैठाया। कुर्सी पर बैठने के बाद उसने मुझसे और वहां मौजूद शिक्षकों से कई सवाल भी पूछें। बीईओ उदयमणि पटेल की तरफ से की गई इस अनोखी पहल से दूसरे छात्रों को एक प्रेरणा मिलेंगी। इस दौरान छात्रा की क्लास टीचर ऋचा सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार रावत, जैनुलआब्दीन संजय कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ वर्मा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
अब तिरुवनंतपुरम में करेगी प्रतिभाग
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बाराबंकी का नाम ऊंचा करने वाली छात्रा मानसी चौहान अब 27 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि कक्षा 6 की छात्रा केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रतिभाग करेंगी। यहां पर छात्रा जाकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए छात्रा को विभाग की तरफ से तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा जिले के सांसद उपेंद्र रावत जी की तरफ से भी बेटी के लिए सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के आने जाने के अलावा उसकी पढ़ाई में मदद देने का आश्वासन दिया गया है।
रिपोर्ट- प्रवेश यादव