बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के 12 दिव्यांग बच्चों ने स्टेट लेवल हौसला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
बहराइच: स्टेट लेवल स्पेशल गेम हौसला का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया गया।
जिसमें बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के द्वारा 12 दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेलों वाक, शॉटपुट, सॉफ्ट बॉल थ्रो, एस. एल. जे, आर. एल. जे, बोच्ची, आदि खेलो में प्रतिभाग किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ बलमीत कौर ने बताया कि इसमें हार्दिक चौधरी सॉफ्ट बॉल थ्रो में गोल्ड मेडल, अमरजीत सिंह सॉफ्ट बॉल थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा अक्षय कुमार ने वाक में सिल्वर, रितेश शुक्ला 100 मीटर वाक और सॉफ्टबॉल में सिल्वर, हार्दिक चौधरी 50 मीटर वाक में ब्रोंज मेडल, मोहम्मद उमर standing jump में ब्रोंज मेडल, अमिताश सिन्हा 100 मी. वाक में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बताया कि कोच के रूप में बच्चों को प्रतिभाग कराने हेतु विजय बहादुर गुप्ता, रूपा श्रीवास्तव, शबाना परवीन का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुधा बाजपेयी व एजाज खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।