रामकोट/सीतापुर। डालमिया चीनी मिल यूनिट जवाहरपुर परिसर में एक विशाल कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप गन्ना आयुक्त लखनऊ सत्येन्द्र कुमार उपस्थित रहे। जिनके द्वारा गन्ना प्रजाति 0238 के साथ अन्य गन्ना प्रजाति की नर्सरी लगाने की सलाह दी गई तथा गन्ना विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
गन्ना शोध संस्थान शाहजहॉपुर से आये वैज्ञानिकों के द्वारा कृषकों को गन्ना प्रजाति को 0238 मे लगनें वाले लाल सड़न रोग से बचाव के तरीके बताये गये। गोष्ठी मे विभिन्न यंत्र निर्माता कम्पनी के द्वारा अपने कृषि यंत्रों व कृषि रसायन के उत्पादों का कृषकों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। चीनी मिल के इकाई प्रमुख टी. एन. सिह के द्वारा कृषकों को जैविक खेती की उपयोगिता के बारे मे विस्तार से बताया गया। डा. पी. के. कपिल सहा. निदेशक गन्ना किसान संस्थान शाहजहॉपुर ने किसानों को गहरी जुताई, जैविक खादों को प्रयोग, जैव उर्वरकों का प्रयोग, 4 से 5 फुट की दूरी पर बुवाई करके अधिक उत्पादन लेने की तकनीकी पर चर्चा की। चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना आशीष बंसल ने किसानों को अधिक उत्पादन हेतु शरदकालीन गन्ना ट्रेन्च विधि के द्वारा बुवाई करने की सलाह दी। इस मौके पर सचिव सीतापुर, सचिव महोली, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जवाहरपुर, चीनी मिल अधिकारी तथा कर्मचारी व अनेक किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रियासत अली सिद्दीकी