पिसावां (सीतापुर) बाबू सिंह इंटर कालेज के पास जय मड़ैया बाबा सेवा समिति के स्थानिय कलाकरो द्वारा रामलीला में बुधवार को रानी कैकई ने महाराज दशरथ से दो वरदान मांगे पहला राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत को राजगद्दी। इसके बाद श्रीराम के वनवास जाने की लीला का मंचन किया गया मंथरा के भड़काने पर रानी कैकई नाराज होकर कोप भवन में चली जाती हैं।
उन्हें मनाने के लिए महाराज दशरथ कोप भवन पहुंचते हैं । कैकई राजा दशरथ से कहती हैं, कि महाराज अब तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं । श्रीराम,सीता को लेकर अयोध्या भी आ गए हैं ऐसे में क्या मुझे दिया हुआ अपना वचन भूल गए दशरथ रानी कैकई को दोनों वचन मांगने के लिए कहते हैं। कैकई श्रीराम की सौगंध दिलाकर महाराज दशरथ से राम को वनवास भेजने और भरत का राज तिलक करने का वचन मांगती हैं । यह सुनकर राजा दशरथ मूर्छित हो जाते हैं। इस बारे में जब श्रीराम को पता चलता है । तो वे सीता और लक्ष्मण के साथ वन को चले जाते हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रमोद सिंह, शिव प्रताप सिंह, राजेश सिंह सोमबंसी, गगन सिंह, गुड्डू सिंह, गुड्डू सिंह, गौरव सिंह, इन्द्रशेखर सिंह, संतोष गुप्ता, सलमान खान, राहुफ आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अरुण शर्मा