पुरानी रंजिश के चलते युवक की गई हत्या, 2 वर्ष पहले भी बिक्कू ने किया था जानलेवा हमला
धान की फसल बचाने गए युवक की गोलियों से भूनकर हत्या
2 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर लालपुर के युवक विनयपाल की दिनदहाड़े गोली मार कर की गई थी हत्या
रामकोट/सीतापुर। रामकोट थाने से महज 7 किलोमीटर दूर परसेहरा गांव में दलित युवक की हत्या से फैली सनसनी। थाना क्षेत्र के परसेहरा गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार की बीती रात्रि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार बुधवार की साम 9 बजे घर से धान की फसल बचाने के लिए निकले थे। उसके बाद घर वापस नहीं लौटे सुबह शौच गए ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव तुरंथनाथ मंदिर, प्राथमिक विद्यालय परसेहरा के पास खड़ंजे पर पड़ा देखा।

मृतक के परिजनो व लड़की बंदना और गोल्डी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पापा-पापा करके चिल्ला रही थी, बार बार बेहोश भी हो रही थी। हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से युवक के एक गोली सर में दूसरी गोली सीने में मार कर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए। देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की लड़की बंदना ने बताया रात 9:00 बजे पापा घर से खेत को बटाई के धान की फसल देखने गए थे। वहाँ से जिंदा वापस नही आये। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार 38 पुत्र हीरा लाल निवासी परसेहरा थाना रामकोट के रुप में की गई। सूचना पाकर डायल 100 व रामकोट थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

कुछ समय बाद एसपी एल आर कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर गहनता से जाँच पड़ताल की। 2 वर्ष पूर्व इसी स्थान पर प्राथमिक विद्यालय परसेहरा मे खुली बैठक करते समय लालपुर निवासी विनय पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने बताया पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गयी है। म्रतक की पत्नी सरिता देवी ने विकास मिश्रा उर्फ बिक्कू पुत्र पुतान मिश्रा निवासी मधवापुर थाना रामकोट के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर रामकोट थाने में दे दी है। पुलिस ने बताया बिक्कू अपराधी आवारा किस्म का व्यक्ति है। आरोपी के ऊपर पहले से 15 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में रामकोट थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बताया परसेहरा निवासी प्रमोद कुमार की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। म्रतक की पत्नी सरिता की तरफ से विकास मिश्रा उर्फ बिक्कू पुत्र पुतान मिश्रा निवासी मधवापुर थाना रामकोट को नामजद करते हुए तहरीर दी है। थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या आरोपी को जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- रियासत अली सिद्दीकी