घर से मछली पकड़ने निकले नवयुवक की मिली लाश

पुलिस ने गोताखोर व ग्रामीणों के सहयोग से हासिल की सफलता

गरीबी से जूझ रहा परिवार मददगार की जोह रहा राह

शाहगढ़ (अमेठी) : बारिश के पानी से होने वाले नुकसान से जहाँ किसानों के चेहरे से खुशहाली गायब है ।  साथ ही गरीब लोगों के आशियाने गिर रहे है वही आमजन का जीवन भी पूरी तरह से प्रभावित है। कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र से गुलालपुर ड्रेन गरथोलिया होए हुए गुजरती है। जिसमे इस समय पानी का इतना बहाव है कि पूरी क्षेत्र को अपने आगोश में लिया हुआ है। सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जो कई किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है जिसमे चहुओर लगभग 4-5 फिट पानी भरा हुआ है। लेकिन पुलिस के मजबूत हौसले ने बड़ी कड़ी मशक्कत से 24 घण्टे के अन्दर गायब युवक का शव बरामद कर दिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के लहुरी गरथोलिया का है जहाँ मंगलवार सुबह विनोद कुमार कश्यप पुत्र स्व राम किशुन घर से अपनी बीबी व माँ से कहकर मछली पकड़ने गुलालपुर ड्रेन की ककरहिया लोनरा के पास गया था। शाम तक घर को वापस न आता देख परिजनों को विनोद को लेकर तरह तरह की अशंकाएं होने लगी, परिजनों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजी यादव को सूचित किया जिस पर प्रधान समर्थकों व ग्रामीणों के साथ अम्बे घाट लठहापुर से मुंशीगंज के बीच काफी ढूढा न मिलने पर उन्होंने सूचना कोतवाली मुंशीगंज को दिये। जिस पर कोतवाल के निर्देश पर चौकी प्रभारी शाहगढ़ उमेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गहन निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण देखने के बाद चौकी प्रभारी ने इसौली से गोताखोर की टीम को मदद के लिये बुलाया तथा प्रधान के सहयोगी विनोद, सोनू, अरुण आदि मिलकर पुलिस टीम के साथ मिलकर नवयुवक की लाश की तलाशते रहे। शाम लगभग 6 बजे विनोद का शव मिला। शव की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हृदयविदारक हुई इस घटना से लोग स्तब्ध है क्योंकि पिछले ही वर्ष राम किशुन की पेड़ पर से गिरने से मौत हुई थी। मृतक की दो साल की बेटी मानसी है जो शायद यह समझ नही पा रही है कि उसके पिता अब इस दुनिया मे नही रहे। पत्नी गर्भवती है। बूढ़ी माँ का सहारा विनोद ही था जो गरीबी में रहते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अब उनका कौन सहारा बनेगा यह कह बरबस ग्रामीणों के आंखों में भी आँसू आ जा रहे है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रिपोर्ट- रामकेवल यादव

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s