पिसावां (सीतापुर) : ग्राम पंचायत अधिकारी के सेवा निवृत्ति व एडीओ पंचायत के गैर जनपद स्थानांतरण होने पर खण्ड विकास कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियों ने रामायण व अंगवस्त्र देकर विदाई की इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता ने कहा विदाई का गम बहुत होता है आज वह सेवा निवृत्ति जरूर हुये है लेकिन हम सबको उनसे सीख लेने की आवश्यकता है उन्होंने कहा वर्षों से परिवार की तरह साथ मे काम किया जो सराहनीय रहा है सरकार मे रहकर समाज की सेवा की है।
इस अवसर खण्ड ।विकास विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के सेवा निवृत्ति होने पर रामायण,छाता,छड़ी,व अंगवस्त्र देकर विदाई की वही एडीओ पंचायत का फत्तेहपुर जनपद को स्थानांतरण होने पर राधा कृष्ण की मूर्ति देकर कर विदाई की इस अवसर पर दोनो लोगो की विदाई के समय लोग भावुक हो गये इस अवसर पर अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह, शुभाष दिक्षित,सर्वदा नंद गुप्ता,प्रमोद कुमार अश्विनी कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अरुण शर्मा