लखनऊ : रविवार को लखनऊ की बाल कलाकार गिन्नी सहगल को इंडियन वेस्टीज अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। यहां गिन्नी ने लखनऊ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का एक बार फिर नाम रोशन किया।
देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था कलमकार मंच की सहभागिता से भव्य इंटरनेशनल और एनआरबी फाउंडेशन की ओर से जयपुर के जगतपुर स्थित सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में इंडियन वेस्टीज अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया।
इस मौके पर देशभर के विशेष मुकाम हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया । भव्य इंटरनेशनल की निदेशक निशा माथुर और एनआरबी फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र सिंह माथुर के अनुसार आयोजन में साहित्यिक, पत्रकारिता, समाज सेवा, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।