पांच नामजद दस अज्ञात लोगो के खिलाप अवर अभियंता ने दर्ज कराया केस

पिसावां (सीतापुर): देवगंवा बिजली पॉवर हाउस मे बीती रात तोड फोड करने के आरोप मे अवर अभियंता ने वजीरनगर गांव के पांच लोग नामजद तथा दस लोग अग्यात पर केस दर्ज कराया है।

देवगंवा बिजली पॉवर हाउस के अवर अभियंता संतोष कुमार मौर्या ने थाने पर तहरीर दी है कि नौ बजे हुसैनपुर सीतापुर पॉवर हाऊस से बिजली काट दी गयी थी। तथा तेज हवा बारिस के चलते दस बजकर पच्चास मिनट पर अर्थाना फीडर के लिए तीन बार बिजली सप्लाई के लिये ट्राई किया गया।

लेकिन बिजली फाल्ट होने की वजह से नही चली तथा 11बजकर बीस मिनट पर थाना क्षेत्र के वजीरनगर निवासी नजमुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन,इश्तियाक पुत्र दलीश अहमद ,तौफीक पुत्र मन्ना,शकील पुत्र अनीश अहमद,तथा गुडडू पुत्र रफीक के साथ दस लोग अन्य ने पॉवर हाउस पर आ गये तथा मौजूद एस एस ओ सतेंद्र कुमार सिंह तथा लाईन मैन रामनिवास से जबरन लाईन लगाने की बात कहने लगे । लाईन मैन तथा एस एस ओ ने सभी लोगो को लाइन फार्ट होने के लिए बताया इसके बाबजूद जबरदस्ती करने लगे लाईन न लगाने पर लोगो ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी।  जिस पर दोनो कर्मी जान बचाकर मौके से भाग गये जिसके बाद आरोपियों ने पॉवर हाउस मे लाक सीट डेली रिपोर्ट कुर्सी मेज तथा दरवाजे के सीसे तोड़ दिए जिससे विधुत आपूर्ति भी बाधित रही । थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया अवर अभियंता की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

रिपोर्ट- अरुण शर्मा

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s