महमूदाबाद( सीतापुर) समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह वर्मा ने अपने कार्यकाल में विधानसभा महमूदाबाद में मरीजो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर ग्राम मीरानगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम बाबूपुर, शेखपुर बेलोली, चाँदपुर बाजार, पोखरा कला, भुड़कुंडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था जिस पर सपा सरकार में इन अस्पताल निर्माण कार्यो को मंजूरी मिल गयी थी और निर्माण भी हो गया था लेकिन सरकार जाने के बाद अभी तक इस अस्पतालों में चिकित्सको की तैनाती नही हो सकी है जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने इन अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा है! विदित हो कि विधानसभा महमूदाबाद के ग्राम मीरा नगर को भाजपा सांसद ने गोद लिया था लेकिन फिर भी मीरा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक चिकित्सकों की तैनाती नही हो सकी है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजयी बनाया है!
रिपोर्ट- हरिओम कश्यप