पिसावां (सीतापुर) विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के नेरी स्टेशन रोड पर स्थित हजरत पीर मुशिरद जालनघरी पीर साहब का 25 वा सालाना उर्स धूम धाम से सम्पन्न हो गया आयोजित उर्स मे काफी तादाद मे लोगो ने भाग लिया ग्रामीण व दूरदराज से बड़ी मे जायरिनो की भीड उमड़ी थी वही मजार पर गद्दी सीन लियाकत अली के घर से सभी लोगो द्वारा चादर लेकर मजार पर चढाई गयी व नमाज ए फर्ज वाद मजार पर कुशन खानी का आयोजन किया गया।
जिसमे लोगो ने कुरान ए पाक की तिलावल की उसके बाद अकीदत मंदो द्वारा नमाज ए असर बाद मजार पर नादर पोशी करने का शिलशिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा हजारो की तादात मे जुटे पीर बाबा की मजार पर आस्था वक्त करते हुए अपने बाल बच्चो की सलामती व देश की सलामती के लिए मन्नते मांगी उर्स कमेटी की तरफ से रात मे बाहर से आए मेहमानो के लिए खाने पीने की बेहतर बन्दोबस्त किया गया वही वसीम वारसी शाहजहांपुर द्वारा कब्वाली का भी आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
वही गददीसीन मिया लियाकत अली ने बताया कि यहा पर हर वृहस्पतिवार को मेला लगता है तथा हर साल पीर बाबा का उर्स मनाया जाता है ।वही प्रतिदिन पीर साहब की नजरे करम से तमाम प्रकार की जिस्मानी रूहानी शैतानी बाधाओ से निजात से छुटकारा मिलता है।
रिपोर्ट- अरुण शर्मा