मौके पर पहुची पुलिस तहसील टीम व पशुचिकितस्याधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाके गोवंशों को छुड़वाया
पिसावां (सीतापुर) लगातार फसलें बर्बाद कर रहे आवारा गोवंश से आक्रोशित होकर किसानों ने रविवार को आवारा गोवंश को एकत्रित कर ठाकुरेपुर गावँ के प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पशुचिकितस्या अधिकारी व तहसील प्रसाशन की टीम ने करीब छः घंटो के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर गोवंशो को स्कूल से बाहर निकलवाया। जिला प्रशासन के आश्वासन के इंतजार से परेशान हुए किसानों की फसलें अभी भी बेसहारा गोवंश बर्बाद करने पर तुला हुआ है। लगातार हर रोज हो रहे फसल के नुकसान से रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा गोवंशों को घेरकर सुबह से ही गांव के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरेपुर में बंद कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर एसआई मुकुट सिंह मयफोर्स तहसीलदार संजययादव कानूनगो विशम्भर दयाल तिवारी लेखपाल संतकुमार तिवारी व चिकत्सालयधिकारी आदित्य कनाउजिया ने 20 दिनों का समय मांगते हुये बमुश्किल ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्कूल में बंद गोवंश को बाहर निकलवाया गया।
रिपोर्ट- अरूण शर्मा