सेमीफाइनल में गुरसंडा इलेवन व रितिक इलेवन ने जीता मैच

पिसावां(सीतापुर) कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे स्व०अनुरूद्धसिंह व स्व०सचेन्द्रसिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला समीफानल मैच गुरसंडा इलेवन टीम व दूसरा सेमीफाइनल मैच रितिक इलेवन टीम ने जीत कर फाइनल मैच में प्रवेस किया। पहला सेमीफाइनल मैच गुरण्डा इलेवन टीम बनाम मुस्कान इलेवन टीम के बीच खेला गया जिसमे मुस्कान इलेवन टीम के कप्तान गोलूसिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया बैटिंग करने उतरी गुरण्डा इलेवन टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुस्कान इलेवन टीम द्वारा 14.3 ओवरों में टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गयी। गुरसंडा इलेवन टीम के सैफ ने 33 रन अली ने 34 रनों का योगदान दिया में आफदमैच अली को घोषित किया गया जिन्होंने दो विकेट झटकते हुये 34 रन बनाये दूसरा समीफानल नितिन इलेवन व रितिक इलेवन के बीच खेला गयानितिन इलेवन के कप्तान नितिन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोते हुये 118 रन बनाये जवाब में उतरी रितिक इलेवन टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट खोते हुये लक्ष्य को प्राप्त कर लिया नितिन इलेवन टीम के छोटू ने 19 रन प्रिंस ने 20 शुभम ने 21ने रनों का योगदान रितिक इलेवन के ओमू ने 34 रन रवी ने 23 रनों का योगदान दिया। मैनऑफद मैच ओमू को घोषित किया गया टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अभयसिंह ने बताया सोमवार को फाइनल मैच गुरसंडा इलेवन टीम व रितिक इलेवन टीम के बीच खेला जायेगा।

रिपोर्ट- अरूण शर्मा

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s