पिसावां(सीतापुर) कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को स्व० अनुरुद्धसिंह स्व०सचेन्द्रसिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में सिंह इलेवन टीम पिसावां व खत्री इलेवन क्रिकेट क्लब गुरसंडा के बीच खेला गया गुरसंडा टीम के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया पिसावां की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 120 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुये गुरसंडा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 7 विकेट खोकर 13.5 ओवर मे ही लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की पिसावां टीम के इरशाद ने 20 व शुभम ने 22 रानो का योगदान दिया वहीं गुरसंडा टीम के अली को मैनआफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके व 21रनों का योगदान दिया इस मौके पर अजीत सिंह, रणजीत सिंह, बलेन्द्र सिंह,सुधाकर सिंहसहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- अरूण शर्मा