ड्यूटी का महत्व समझते हैं एस आई मोहित कुमार कनौजिया
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में इलासिया पार्क में कुछ मनचले लोग अश्लील हरकत करते हुए देखे गए। जिस पर एंटी रोमियो को सूचना देनी चाही गई । किंतु उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया गया इसके बाद क्षेत्राधिकारी से संपर्क स्थापित किया गया जिन्होंने एंटी रोमियो को सूचित करने को कहा । परंतु सूचित करता ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि एंटी रोमियो फोर्स का मोबाइल स्विच ऑफ है इस पर क्षेत्राधिकारी ने भी ट्रायल किया तो वास्तव में मोबाइल स्विच ऑफ था क्षेत्राधिकारी ने सूचित करता से कहा कंट्रोल रूम से मैंने सूचना कर दी है शीघ्र ही एंटी रोमियो फोर्स पहुंच जाएगा । किंतु 1 घंटे से भी अधिक समय बीतने पर 2 किलोमीटर का रास्ता एंटी रोमियो नहीं कर पाया तब तक पार्क में मनचलों की संख्या बढ़ती गई । इसके बाद सूचित करता ने थाना रामकोट इंचार्ज को सूचना दी जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना इंचार्ज ने नवीन चौकी इंचार्ज मोहित कुमार कन्नौजिया को अवगत कराया जिस पर मोहित कुमार कनौजिया अपने हम राशियों के साथ मात्र 7 मिनट में इलासिया पार्क में पहुंचे । पुलिस को देख मनचले कटीला तार को फांद कर पार्क से बाहर भाग निकले इससे यह सिद्ध होता है की एंटी रोमियो किस प्रकार से अपना दायित्व निभा रहा। एक तो स्विच ऑफ रखते हैं दूसरे समय पर नहीं पहुंचते वहीं रामकोट पुलिस मोहित कन्नौजिया दरोगा समय पर पहुंचकर यह सिद्ध कर दिया है कि वास्तविक पुलिस अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वाहन करती है बशर्ते सही जानकारी व सूचना मिलनी चाहिए । सूचितकरता ने एस आई मोहित कुमार कनौजिया समेत उनके हमराहमराही पुलिस बल को धन्यवाद कहा।
रिपोर्ट- राज करन सिंह