नई दिल्ली,30 मार्च, राजधानी नई दिल्ली स्थित रूस दूतावास के रसियन कल्चर एवं साइंस सेंटर में भारत रूस संबंधों को लेकर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय समारोह में डीडी न्यूज में संपादक के पद पर कार्यरत राजस्थान मूल के वरिष्ठ पत्रकार ओपी यादव को ” इंडो रसियन पार्टनरशिप अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इंडो-रसियन जर्नलिस्ट काउंसिल एवं रूसी दूतावास के रसियन कल्चर एडं सांइस सेन्टर द्वारा आयोजित इस समारोह में ओपी यादव को रूस की राजधानी मास्को स्थित टोन कॉर्पोरेशन के महानिदेशक सेरगी फोकिन, एमीकेब्लिटी इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक काउंसिल ऑफ रसिया के चेयरमैन डवोरियानोव सेरगी एवं इंडो रसियन मीडिया काउंसिल के चेयरमैन गुरिन्दर सिंह व रसियन दूतावास के अधिकारियों ने पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया।
ओपी यादव को यह पुरस्कार पार्लियामेंट प्रेस ऑफ़ साउथ एशिया के जरिए भारत-रूस संबंधों को मज़बूती प्रदान के लिए दिया दिया है।
पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी यादव ने कहा कि भारत रूस संबंधों का इतिहास पुराना है और दोनों देशों ने मित्रता के इन संबंधों को राजनीतिक और कूटनीतिक रणनीति के तहत एक दूसरे राष्ट्र की समय समय पर मदद करने निभाया है। यादव ने कहा कि भारत रूस के बीच द्वीपक्षीय सहयोग और साझेदारी से दोनों तरफ़ का निवेश आज 30 बिलियन डॉलर पार कर चुका है जिसे 2025 तक 50 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य है । ऐसे में दोनों देशों के मीडिया की भी ये ज़िम्मेदारी है कि सकारात्मक सोच के साथ काम करते हुए भारत-रूस के सामरिक संबंधों की इस मिठास को अपनी लेखनी से कभी फीका ना पड़ने दें।
समारोह में रसियन कल्चर सेंटर के वरिष्ठ पत्रकार वासिली को भी सम्मानित किया गया। समारोह में शैसल्स राष्ट्र के कल्चरल एंबेसेडर दीपक सिंह के अलावा एशियन और यूरोपियन दूतावासों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।