महमूदाबाद (सीतापुर) कोतवाली महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम सेहारूखेरा निवासी वीरबहादुर पुत्र काशीराम के घर के बाहर खड़े स्वराज ट्रेक्टर up34 c 5160के बैटरी खोल रहा था तभी आहत पाकर वीरबहादुर जग गया और ग्रामीणों ने उसको दौड़ा लिया जिससे वह पास के जंगल मे छिप गया लेकिन ग्रामीण जंगल को चारों ओर से घेरे रहे जैसे ही वह बाहर निकला वैसे ही ग्रामीणों ने उसे पिटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर सीओ उदय प्रताप सिंह, कोतवाल गोपालनारायन सिंह, डायल 100 भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है!
वही मृतक के पास चोरी की बैटरी मिली जो शुभकरन पुत्र हरिनाम निवासी बघाइन की थी वही मृतक की सेनाख्त झअब्बन पुत्र शकूर निवासी ग्राम समरदहा थाना रामपुर मथुरा के रूप में हुई मृतक थाना रामपुर मथुरा का हिस्ट्रीशीटर था !
रिपोर्ट- हरिओम कश्यप