सीतापुर/महमूदाबाद: शकुंतला सेवा संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ शशि प्रभा वर्मा के नेतृत्व में मकर संक्रान्ति पर महमूदाबाद के ठाकुरपुर गांव में गरीब वंचित लोगों को कंबल वितरण किया गया । संस्था की प्रदेश अध्यक्ष डॉ शशि प्रभा वर्मा ने बताया कि शकुंतला सेवा संस्थान का मुख्य उदेश्य गरीबों का सम्मान करना है। अभी तक कई जगहों पर शिविर लगाकर गरीबो के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रबंधक व संरक्षक डा.अनिरुद्ध कुमार वर्मा ने कहा शकुंतला सेवा संस्थान के जनकल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है मानव सेवा भाव से हम सिर्फ कुछ लोगों को खुश करते हैं बल्कि ईश्वर भी खुश होकर अच्छे कार्यों हेतु हमें प्रेरित करता रहता है इस मौके पर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश वर्मा विद्या मंदिर, ललिता वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, प्रदीप मौर्य, आनंद शर्मा, पंकज कुमार, सुधा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे लोगों ने संस्था की इस मुहिम की खूब सराहना की।
