KDMC पर समाजवादीपार्टी का अनिस्चित कालीन धारणा

महाराष्ट्र: कल्याण डोम्बीवली महानगरपलिका मे व्यक्त भ्रष्टाचार एंव महानगरपलि मे तीन वर्ष पूर्व समायोजित की गए 27 गाँव के विकास परियोजनायोँ के प्रति महानगरपलिका के दोहरे मापदंड एंव 27 गाँव की अलग नगरपालिका बनए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी एवं अमन समाज पार्टी द्वारा संयुक्त रुप से निम्नवत मांगो को लेकर 13 जनवरी से कल्याण डोम्वीवली महानगरपलिका के समक्ष अमन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशार शेष एंव समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष Mo. Hamid Sayyed जी ,महासचिव रमेशचन्द्र यादव,जी,उपाध्यक्ष शिवसागर यादव जी,उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी एंव के नेतृत्व में अनिश्चितत कालीन आमरण अनशन की शुरुआत की गई है जिनकी प्रमुख मांगे निम्नवत है -:

1- के.डी.यम.सी. मे समायोजित किए गया 27 गाँव की स्वतंत्र नगरपालिक का निर्माण किया जाए
2-: ग्राम पंचायत के N.O.C.से बनाई गई इमारतों बंद राजिस्ट्री शासन द्वारा पुनःचलू की जाए ।
3-: 27 गाँव मे मालिकाना हक के प्लाट पर निर्मित इमारतों पर महानगरपलिका द्वारा की जा रही तोड़क कार्यवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए ।
4-: 27 गाँव ठप पड़ें विकास कार्य की शुरुआत की जाए जैसे सड़क,पानी,सीवर एवं सार्वजनिक शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जाए ।
5-: शासन द्वारा पूर्व मे गोबिंदवड़ी मे तोड़े गए झोपड़ियों के पात्र लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए ।

img-20190115-wa0027
इत्यादि प्रमुख मांगो जिसमे क्षेत्र की जनता एंव दोनो दलों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आमरण अनशन का पुरजोर समर्थन दीया जा रहा है इसी कड़ी मे समाजवादी पार्टी द्वारा उनके युवा राष्ट्रीय नेता केशवप्रताप (महेंद्र)यादव जी राष्ट्रीय सचिव समाजवादीपार्टी लोहियावाहिनी का प्रदर्शन स्थल पहूंचा कर अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया एंव मीडिया के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन से मांग की किया वो तत्काल 27 गाँव पर किए गए अपने वादों को याद करे और महानगरपलिका द्वारा प्रताड़ित की जा रही 27गाँव की जनता को न्याय दिलाने की महान कृपा करें नहीं तो समाजवादी पार्टी आने वाले बजट शत्र मे 27गाँव के मुद्दे को अपने मुखिया जनाब अबू आसिम आजमी साहब के मध्यम से विधनसभा सभा मे स्थगन प्रस्ताव ला कर उठाने का कर्य करेगी समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को न्याय मिलने तक उठती रहेगी ।।
हा स अपील की जिसमे मैंने भी शमिल होकर निशार शेख जी को अपना समर्थ दिया और समाजवादी पार्टी द्वारा इस आमरण अनशन की आवाज को महाराष्ट्र शासन के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचने का प्रयास करूंगा समाजवादी पार्टी इस अन्दोलन को न्याय मिलने तक सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेगी ।।
अंत मे केशवप्रताप यादव जी मीडिया के साथियों एंव आमरण अनशन आए कार्यकर्ताओं धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और प्रदर्शन कारियों की तारीफ कर उनकी आवाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पाहुचनेका आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s