सीतापुर: अब आपको अपने पैसों के लिए सहकारी बैंकों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। न ही अपने रुके पैसों के लिए किसी सिफारिश की जरूरत है। अब आपका पैसा सहकारी बैंकों में भी सुरक्षित है। यहां भी अब आप ले सकेंगे आरटीजीएस, नेफ्ट, और एटीएम का मजा। जी हां सभी प्रिवेट और सरकारी बैंकों में जिले के सबसे ज्यादा खाताधारक लगभग 2 लाख खातों की सीतापुर बैंक जिला सहकारी बैंक भी अब आपको उपलब्ध कराएगा ये सुविधा। क्योंकि यहां अब लागू हो चुकी है सीबीएस प्रणाली।
बैंकिंग लाइसेंस निरस्त
दरअसल आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में सहकारी बैंकों की माली हालत में कोई सुधार ना हो पाने और ग्राहकों का पैसा फंसने की वजह से साल 2012 में आरबीआई द्वारा सहकारी बैंकों की खराब वित्तीय स्थिति के कारण प्रदेश की 16 बैंकों के बैंकिंग लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। जिसमें सीतापुर की जिला सहकारी बैंक उनमे से एक थी। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा इन बैंकों को चलाने के लिए धनराशि उपलभ्ध कराई गई है। वहीं अब आरबीआई द्वारा इन सभी बैंकों को 2016 में बैंकिंग लाइसेंस भी दे दिया गया है।
सीबीएस प्रणाली लागू
इसको लेकर जब अंजुम खां जीएम जिला सहकारी बैंक सीतापुर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इन बैंकों में धनराशि उपलब्ध करते समय यह भी निर्देश दिए थे कि अब इन बैंकों में सीबीएस प्रणाली लागू करनी होगी। जिससे ग्राहकों को नेफ्ट आरटीजीएस और एटीएम की सुविधा मिल सके। इसके तहत प्रदेश की उन 16 बैंकों में सीतापुर जिला सहकारी बैंक ने सबसे पहले शुरू कर दी है अपने बैंक में सीबीएस प्रणाली। अब यहां एटीएम की सुविधा भी शुरू कर रही है। जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। और एम पास बुक ओर मोबाईल एलर्ट जैसी सुविधाओं का लाभ अब बैंक उपभोक्ताओं को मिलेगा!